लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सरोजनी नगर के बिजनौर इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, इसी दौरान वह गहरे कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज इलाके निवासी युवक का सरोजनीनगर की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक माती गांव के पास सोमवार रात करीब 2.30 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इसी बीच घना कोहरा होने की वजह युवक गहरे कुएं में गिर गया। जब युवक कुएं में गिरा, उस समय कुएं के पास उसकी प्रेमिका भी थी।
यह भी पढ़ें: Budget 2022: मिडिल क्लास को बड़ा झटका, आयकर टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, इन्हें मिली राहत
युवक के कुएं में गिरने पर उसकी प्रेमिका चीखने-चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक 40 फीट गहरे कुएं में है। युवक भी मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बिजनौर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों की मदद से रस्सी के जरिए युवक को कुएं से बाहर निकाला। युवक घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक बिजनौर राजकुमार ने बताया कि युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा है, दोनों माती गांव मिलने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान युवक कुएं में गिर गया।