बलिया। भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Infection) ने कहर बरपाया हुआ है। भारत में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर वैक्सीन लगा रही हैं। हालांकि कई जगह टीम का विरोध भी किया जाता है, लेकिन कुछ जगह लोग खुद वैक्सीन की डोज ले रहे हैं।
बुधवार को उत्तर प्रदेश से अनोखा मामला सामने आया है, यहां बलिया जिले में टीम वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। इस पर एक युवक वैक्सीनेशन के डर पेड़ पर चढ़ गया तो एक युवक टीम के एक सदस्य से ही भिड़ गया। युवक ने उससे हाथापाई तक कर डाली, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग लोटपोट हो रहे हैं।
यह वीडियो बलिया जिले के रेवती ब्लॉक का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन की डोज़ नहीं लेने की जिद कर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद प्रशासन के लोगों ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारकर उसे कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई।
वीडियो में एक नाविक कोविड वैक्सीन की डोज़ नहीं लगाने की जिद करता हुआ दिखाई दिया। उसने वैक्सीन लगाने आई टीम के एक सदस्य के साथ हाथापाई भी की। हालांकि व्यक्ति बाद में वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हो गया।
यह भी पढ़ें:UP: ‘विधायक जी…इस बार विधायक बनकर दिखा दो’, भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी को खदेड़ा
रेवती के खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार दुबे के अनुसार, पेड़ पर चढ़ा युवक हड़िहाकला गांव का है, जो डोज लगवाने के डर से पेड़ पर चढ़ गया, जबकि दूसरा व्यक्ति इसी क्षेत्र का नाविक है, जो सरयू नदी में नाव चलता है और लोगों को नदी के रास्ते नाव से लाता और ले जाता है।
उन्होंने बताया कि नाविक के पास जब टीम वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची तो वो वैक्सीनेशन के डर से वह टीम के सदस्य के साथ हाथापाई करने लगा। हालांकि समझाने के बाद दोनों मान गए और वैक्सीनेशन कराने के लिए राजी हो गए।
#CORRECTION वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से है। https://t.co/bbmPcfOI4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
#CORRECTION वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से है। https://t.co/lsJtQeglFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
रिपोर्ट: अमित सिंह