love affair
उत्तर प्रदेश स्पेशल न्यूज़

मां के साथ प्रेमी के घर पहुंची युवती, बोली- रहूंगी तो यहीं, नहीं तो…

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। संतकबीरनगर (Santkabir Nagar) में एक युवती ने अपने प्रेमी (Lover ) के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। घटना संतकबीरनगर जिले की है। धनघटा इलाके के एक गांव में रविवार को एक युवती अपनी मां के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई, युवती ने यहां जमकर हंगामा किया। हंगामा देख आसपास के लोग जमा हो गए। युवती का आरोप है कि युवक से उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी: मुझे अंडा बहुत पसंद, पति नहीं खिलाता रोजाना, प्रेमी रखता है ख्याल, जा रही हूं

मिली सूचना के अनुसार, इसी दौरान नाराज युवक के परिजनों ने मां और बेटी के साथ मारपीट की और उन्हें वहां से खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन युवती अपनी मां के साथ वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुई। वह प्रेमी के साथ उसके घर रहने की जिद पर अड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक और युवती अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने की कोशिश की। समाचार लिखे जाने तक युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। फिलहाल युवती को समझाने की कोशिश चल रही है और उसे घर भेजने का प्रयास हो रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.